Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Bharati Bhawan Solutions for Class 9th Physics (Science) in Hindi Medium Chapter 1 (9 वीं भौतिकी विज्ञान नोट्स हिंदी में 2022)

भौतिकी :पाठ -1

विज्ञान और मापन


This Blog Post is dedicated to 9th Physics Notes in Hindi 9 वीं भौतिकी विज्ञान नोट्स हिंदी में 2022 विज्ञान और मापन भौतिकी विज्ञान नोट्स हिंदी में विज्ञान और मापन भौतिकी विज्ञान नोट्स हिंदी में सभी बोर्ड एग्जाम के लिए 

10th Physics Solutions (Notes) in Hindi for Bihar Board, MP Board, UP Board, Rajasthan, Chhattisgarh, NCERT, CBSE and so on.: इस  ब्लॉग में हाई स्कूल भौतिकी विज्ञान वी सोलुशन नोट्स दिए हैंये सोलूशिन नोट्स परीक्षा के दृष्टी से बहुत बहुत ज्यादा महत्वूर्ण है आप इसे पढ़कर परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं  


For Download Full PDF of 9th Physics Solutions

9th Physics Solutions (Notes) in Hindi



अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

1. विज्ञान क्या है?

उत्तर- सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परिक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं।


2. भौतिक राशियाँ कितने प्रकार की होती हेैं? उनके नाम लिखें।

उत्तर-  भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती है-

(1) आधारी राशियाँ 

(2) व्युत्पन्न राशियाँ


3. आधारी राशियाँ किसे कहते हैं?

उत्तर-  वैसी भौतिक राशियाँ जो स्वतंत्र मानी जाती है वे आधारी राशियाँ कहलाती है। इसे मूल राशियों के नाम से भी जाना जाता है। जैसे- लंबाई, द्रव्यमान, समय इत्यादि।


4. व्युत्पन्न राशियाँ क्या हैं?

उत्तर- वैसी भौतिक राशियाँ जो स्वतंत्र नहीं होती है आधारी राशियों पर निर्भर रहती है अर्थात उनकी रचना आधारी राशियों की सहायता से किया जाता है। जैसे- क्षेत्रभल, आयातन, बल इत्यादि। 


5. आधारी मात्रक किसे कहते हैं?

उत्तर- वह मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नहीं करता उसे आधारी मात्रक कहते हैं। ऐसेे मात्रक एक-दुसरे से स्वतंत्र होते हैं। लंबाई, द्रव्यमान, समय इत्यादि।


6. मात्रकों की पद्धति से क्या तात्पर्य है।

उत्तर- सभी प्रकार की राशियों के लिए मात्रकों ;आधारी तथा व्युत्पन्न दोनोंद्ध के पूरे समूह को मात्रको की पद्धति कहते हैं। इन मात्रकों की पद्धति को अंतर्राष्ट्रीय पद्धति भी कहते हैं। जैसे दूरी मापने के मीटर, सेन्टीमीटर या फुट का इस्तेमाल किया जाता है तथा द्रव्यमान तौलने के लिए किलोग्राम, ग्राम आदि का प्रयोग किया जाता है।


7. रेडियन और स्टेरेडियन किनके मात्रक हैं?

उत्तर- रेडियन समतल कोण और स्टेरेडियन घन कोण का SI मात्रक है।


8. एक नैनोमीटर (nm) कितने मीटर बराबर होता है?

उत्तर-- 10^-9 मीटर


9. प्रकाश-वर्ष क्या है?

उत्तर-- सूर्य के प्रकाश द्वारा एक वर्ष तय की गई दुरी को प्रकाश-वर्ष कहते हैं। इस प्रकार सूर्य का प्रकाश एक वर्ष में लगभग 9.6 ट्रिलियन किलोमीटर दूरी तय करता है।



लघु उत्तरीय प्रश्न

1. किस राशि के परिणाम के पूर्ण विवरण के लिए किन बातों का ज्ञान आवश्यक होता है? एक उदाहरण देकर समाझाएँ। 
उत्तर-- किस राशि के परिणाम के पूर्ण विवरण के लिए दो बातो का ज्ञान आवश्यक होता है, जो निम्ननांकित हैं- 
(1) एक मात्रक, जिसमें राशि को व्यक्त किया गया है, तथा
(2) एक संख्याक, जो यह बताता है कि दी गई राशि में वह मात्रक कितनी बार शामिल हैं।
जैसे किसी टेबुल की लंबाई 2 मीटर है तो इसका अर्थ यह है कि दो मीटर स्केलों को एक सीधा मेें सिरे से सिरा जोड़कर रखने पर वे टेबुल के लंबाई के तुल्य होंगे। अतः टेबुल की लंबाई का परिणाम है- 2 मीटर = 2 x 1 मीटर

2. आधारी और व्यत्पन्न राशियाँ किसे कहते हैं? इनके दो-दो उदाहरण दें।
उत्तर-- आधारी राशि- वैसी भौतिक राशियाँ जो स्वतंत्र मानी जाती है वे आधारी राशियाँ कहलाती है। इसे मूल राशियों के नाम से भी जाना जाता है। जैसे- लंबाई, द्रव्यमान, समय इत्यादि।
व्यत्पन्न राशि- वैसी भौतिक राशियाँ जो स्वतंत्र नहीं होती है आधारी राशियों पर निर्भर रहती है अर्थात उनकी रचना आधारी राशियों की सहायता से किया जाता है। जैसे- क्षेत्रभल, आयातन, बल इत्यादि। 



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

1. SI  मात्रक (SI Units) के संकेताक्षरों को लिखते समय ध्यान देने योग्य किन्हीं तीन बातों का उदारणसहित उल्लेख करें।
उत्तर-- SI  मात्रक (SI Units)  के संकेताक्षरों को लिखते समय ध्यान देने योग्य तीन बातें  निम्नलिखित है- 
(1) SI मात्रकों के अंगेजी नामों को Capital Letters से प्रारंभ नहीं करना चाहिए, अतः ^1 ampere' की धारा’ लिखना सही होगा, न कि ^1 Ampere' की धारा’।
(2) मात्रकों  में  बहूवचन का प्रयोग नहीे करना चाहिए। हमें 5 ग्राम (gram)  लिखना चाहिए न कि 5 गामों (grams). क्योंकि 5 ग्राम (gram) का अर्थ होता है 5x1 ग्राम (gram).
(3) मात्रक ग्राम (gram) के लिए संकेताक्षर ‘g’ लिखना चहिए न कि ‘gm' SI मात्रक में  gm का अर्थ ग्राम-मीटर (gram-meter)  हो जाएगा।





For Download Full PDF of 10th Physics Solutions
Click Here

For Download Full PDF of 10th Biology Solutions
Click Here

For Download Full PDF of 10th Chemistry Solutions
Click Here

                                                               

For Download Full PDF of 10th Geography Solutions
Click Here

For Download Full PDF of 10th History Solutions
Click Here

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ